पाकिस्तान भारत की मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप के बायकॉट की बार-बार धमकी दे रहा है। रविवार को पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान मजारी ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि भारत एशिया कप मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने की मांग को छोड़े, वर्ना हम भी वर्ल्ड कप में खेलने के लिए भारत नहीं जाएंगे।’ हालांकि तमाम फैक्टर्स इस ओर इशारा कर रहे हैं कि पाकिस्तान के लिए वनडे वर्ल्ड कप का बायकॉट करना मुमकिन नहीं होगा।
ICC और BCCI के संपर्क में रहे एक सूत्र ने दैनिक भास्कर को बताया कि भारत, इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया को छोड़कर अन्य देश के क्रिकेट बोर्ड ICC से मिलने वाले फंड पर ही निर्भर हैं। ICC की अधिकांश कमाई वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जैसे इवेंट्स से होती है। यही फंड ICC सभी बोर्ड को बांटती है। पाकिस्तान क्रिकेट भी इसी फंड पर जिंदा है। ICC पाकिस्तान को भारत, इंग्लैड और ऑस्ट्रेलिया के बाद सबसे ज्यादा पैसा देती है, जो काउंसिल की कुल कमाई का 5% है। ICC फंड से मिलने वाली रकम पाकिस्तान बोर्ड की कुल कमाई का 50% है।
स्टोरी में हम उन तमाम फैक्टर्स को देखेंगे जिनकी वजह से पाकिस्तान वर्ल्ड कप बॉयकॉट की धमकी तो दे सकता है, लेकिन हकीकत में ऐसा कर नहीं सकता।