टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में एक बेबी बॉय को जन्म दिया। हालांकि, प्री-मैच्योर डिलीवरी होने के चलते बच्चे को NICU में रखा गया था। आखिरकार जन्म के 20 दिन बाद कपल के बेटे को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस मौके पर दीपिका-शोएब अपने बेटे को घर लाने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे। वहीं वापसी में दोनों को बच्चे के साथ हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किया गया।
पिंक सूट में नजर आईं दीपिका कक्कड़
शोएब इस दौरान कैजुअल लुक में नजर आए, वहीं उन्होंने बच्चे को गोद ले रखा था। हालांकि, इस दौरान बच्चे का चेहरा नहीं दिखाई दिया। वहीं दीपिका ने पिंक सूट पहना था, जिसके साथ उन्होंने सफेद दुपट्टा पहना था।