पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने आरोप लगाया है कि इमरान खान अपनी सोशल मीडिया विंग से आर्मी चीफ को जान से मारने की धमकी दिलवा रहे हैं। शरीफ ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में यह आरोप लगाया। इसके बाद पार्टी मीटिंग में कहा- इमरान हमारे मुल्क को बदनाम कर रहे हैं।
दूसरी तरफ, पाकिस्तानी मीडिया की एक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि शुक्रवार को इमरान ने इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) के अफसरों से मुलाकात की थी और इस दौरान साफ कहा था कि वो IMF के पाकिस्तान को बेलआउट पैकेज का समर्थन इस शर्त पर करेंगे कि मुल्क में इलेक्शन तय वक्त पर हों।