इस साल की शुरुआत में ‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर देकर शाहरुख खान ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। अब साल के सेकंड हाफ में वाे ‘जवान’ लेकर आ रहे हैं। वहीं इस साल के अंत तक उनकी फिल्म ‘डंकी’ भी रिलीज हो सकती है।
सुनने में आया है कि शाहरुख की इन दोनों अपकमिंग फिल्मों के नॉन-थिएट्रिकल राइट्स 480 करोड़ रुपए में बेचे गए हैं।
‘जवान’ के 250 और ‘डंकी’ के 230 करोड़ में बिके राइट्स
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक 480 करोड़ रुपए में इन दोनों फिल्मों के नॉन-थिएट्रिकल राइट्स बेचकर शाहरुख ने पहले ही रिकॉर्ड बना दिया है। यह डील फिल्म के सैटेलाइट, डिजिटल और म्यूजिक राइट्स के लिए हुई है। जहां ‘जवान’ के राइट्स 250 करोड़ तो वहीं ‘डंकी’ के राइट्स 230 करोड़ में बेचे गए हैं।