हाल ही में दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ को दिल्ली के एक इवेंट में साथ देखा गया। ये पहली बार है जब ब्रेकअप के बाद दिशा-टाइगर ने साथ में पब्लिक अपीयरेंस दिया है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिशा और टाइगर मुंबई से ये इवेंट अटेंड करने के लिए दिल्ली पहुंचे थे।
इवेंट अटेंड करने के लिए मुंबई से दिल्ली आए दिशा-टाइगर
वीडियो में दिशा और टाइगर इवेंट के दौरान एक-दूसरे के बगल में बैठे हुए हैं और बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा दिशा और टाइगर के एयरपोर्ट पहुंचने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। हालांकि, दोनों ने पैपराजी को अलग-अलग पोज दिए। जब टाइगर ने कैमरे के सामने पोज दिए, तब दिशा ने पीछे खड़े होकर उनका इंतजार किया। टाइगर के बाद दिशा कैमरे के सामने आईं और पोज दिए।