वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अंतरिक्ष में लॉन्च:स्पेस एजेंसी की मदद से 12 हजार फीट की ऊंचाई पर लॉन्चिंग

वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अंतरिक्ष में लॉन्च:स्पेस एजेंसी की मदद से 12 हजार फीट की ऊंचाई पर लॉन्चिंग

भारत की मेजबानी में होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लॉन्च हो गई है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सोमवार को अंतरिक्ष में ट्रॉफी की लॉन्चिंग की। इसके साथ ही ट्रॉफी के वर्ल्ड टूर का ऐलान भी हुआ। 27 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड टूर के तहत ट्रॉफी 18 देशों का सफर करके भारत लौटेगी।

ICC ने अमेरिका की प्राइवेट स्पेस एजेंसी ‘सेंट इंटू स्पेस’ की मदद से ट्रॉफी को बलून के साथ जोड़कर अंतरिक्ष में भेजा गया। पृथ्वी की सतह से 12 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचाने के बाद स्ट्रैटोस्फियर में ट्रॉफी का अनावरण किया। स्ट्रैटोस्फियर पृथ्वी के वायुमंडल की दूसरी परत है, जो ट्रोपोस्फीयर के ऊपर और मेसोस्फीयर के नीचे है। यहां 4K कैमरों की मदद से कुछ शानदार शॉट्स कैप्चर किए, जिन्हें ICC ने जारी भी किया। 

वर्ल्ड कप की ट्रॉफी कुवैत, बहरीन, मलेशिया, अमेरिका, नाइजीरिया, युगांडा, फ्रांस, इटली, अमेरिका और मेजबान देश भारत सहित दुनिया भर के 18 देशों के 40+ शहरों की यात्रा करेगी। वर्ल्ड टूर 4 सितंबर को भारत में खत्म होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *