मणिपुर में 3 मई से शुरू हुई हिंसा का आज 51वां दिन है। इंफाल का चूराचांदपुर देश के बाकी हिस्सों से पूरी तरह कट चुका है। यहां कुकी समुदाय ने सभी रास्तों को ब्लॉक कर दिया है।
उधर, शुक्रवार को एक वीडियो सामने आया है जिसमें सेना के जवान ऊंचाई पर बने एक बंकर को नष्ट करते दिखाई दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ये बंकर कुकी समुदाय के लोगों का था।
मणिपुर से मेघालय पहुंचे विस्थापितों पर नजर रखने के निर्देश
पूर्वोत्तर के बाकी राज्यों की तरह ही मणिपुर से लोग मेघालय भी पहुंच रहे हैं। इसलिए मुख्यमंत्री के संगमा ने अधिकारियों को इन लोगों पर नजर रखने कहा है। संगमा ने कहा है कि मणिपुर में हालात गंभीर हैं, लेकिन हमें अपने नागरिकों का भी खयाल रखना है, इसलिए आने वाले हर व्यक्ति का रिकॉर्ड रखना जरूरी है।