रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को एक दिन के दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। अमित शाह रायपुर से सीधे दुर्ग जाएंगे जो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गृह जिला है। रायपुर में में पार्टी नेताओं के साथ मीटिंग के अलावा वे दुर्ग में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले शाह का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी सत्ता में वापसी की कोशिशों में लगी है, लेकिन कांग्रेस के मुकाबले उसकी हालत कमजोर दिख रही है। शाह चुनाव के लिए बीजेपी की रणनीति के बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी देने के साथ चुनाव अभियान का शंखनाद भी करेंगे।
दुर्ग के रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में शाह की रैली होगी। इसमें पूरे प्रदेश से भाजपा के नेता-कार्यकर्ता शामिल होंगे। अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। उनके दौरे के लिए 500 से ज्यादा जवानों को तैनात किया जा रहा है।