तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। अब इस मामले में असित मोदी और दो अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। दरअसल, शो में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर ने पिछले महीने प्रोड्यूसर असित मोदी, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज और ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। वहीं, जेनिफर से पूछताछ के बाद पुलिस ने मामले में तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। न्यूज एजेंसी ANI ने ट्वीट कर इस बाद की जानकारी दी है।
पुलिस की ओर से जारी की जानकारी के मुताबिक…पवई पुलिस ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी, सोहेल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। उनके खिलाफ IPC की धारा 354 और 509 के तहत कार्यवाही होगी। फिलहाल इस केस में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।