कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने मंगलवार को SBI के MD स्वामीनाथन जानकीरमन को 3 साल के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के पद पर नियुक्त करने की मंजूरी दे दी। RBI के वर्तमान DG महेश कुमार जैन का कार्यकाल जून में खत्म होने वाला है। वर्तमान में, RBI के अन्य तीन डिप्टी गवर्नर माइकल डी पात्रा, टी रबी शंकर और राजेश्वर राव हैं।
जैन को जून 2018 में 3 साल के लिए डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया था। इसके बाद जून 2021 में 2 साल की अवधि के लिए फिर से उन्हें अपॉइंट किया गया। MK जैन ने RBI के डिप्टी गवर्नर के रूप में नियुक्त होने से पहले IDBI बैंक के MD और CEO के रूप में काम किया था। IDBI बैंक में शामिल होने से पहले, वह इंडियन बैंक के प्रमुख थे।
रिटेल और कॉर्पोरेट बैंकिंग में एक्सपर्टीज
लिंक्डइन पर मौजूद स्वामीनाथन जानकीरमन की प्रोफाइल अपडेट के अनुसार वह रिटेल और कॉर्पोरेट बैंकिंग, इंटरनेशनल बैंकिंग, ट्रेड फाइनेंस, कॉरेस्पोंडेंट बैंकिंग और FI प्रोडक्ट, डिजिटल बैंकिंग और ट्रांजैक्शन बैंकिंग प्रोडक्ट में डोमेन एक्सपर्टीज वाले बैंकर हैं। वह वर्तमान में SBI की कॉर्पोरेट बैंकिंग और सब्सिडरीज वर्टिकल की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।