मणिपुर में 3 मई से कुकी और मैतेई समुदाय में आरक्षण को लेकर हिंसा जारी है। हिंसा के 48वें दिन रविवार देर रात वेस्ट इंफाल में भीड़ ने फायरिंग की, जिसमें सेना का एक जवान घायल हो गया।
वह अस्पताल में है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। सेना ने सोमवार को बताया कि 18-19 जून की रात कांटो सबल से चिंगमांग गांव की ओर भीड़ ने फायरिंग की, जिसमें जवान घायल हो गया।
इलाके में ग्रामीणों की मौजूदगी को देखते हुए जवानों ने कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की। सेना का फ्लैग मार्च जारी है। रविवार को भी सेना ने अंफाल घाटी में फ्लैग मार्च किया था।
इधर, कांग्रेस ने राज्य में चली आ रही हिंसा पर कहा- मणिपुर के लोगों की उपेक्षा का हर बीतता दिन इस विश्वास की पुष्टि करता है कि PM मोदी और भाजपा संघर्ष को और लंबा खींचना चाहते हैं।