आदिपुरुष ने पहले दिन 85-90 करोड़ रुपए का डोमेस्टिक कलेक्शन किया है। इसमें 37.25 करोड़ रुपए हिंदी वर्जन से आए हैं, जबकि 50 करोड़ तेलुगु और अन्य वर्जन से हैं। इसके अलावा फिल्म ने पहले दिन 140 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है। तमाम विवादों के बावजूद फिल्म के पहले दिन के आंकड़े जबरदस्त हैं।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में आदिपुरुष ने प्रभास की ही फिल्म साहो और रजनीकांत-अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 को पीछे किया है। शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिल सकती है। फिल्म के एडवांस बुकिंग डाटा को देखते हुए कहा जा सकता है कि पहले वीकेंड तक डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 250 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लेगी।
प्रभास ने अपनी फिल्म साहो का तोड़ा रिकॉर्ड, लेकिन RRR और बाहुबली 2 से रह गई पीछे
प्रभास ने अपनी ही फिल्म साहो का रिकॉर्ड तोड़ा है। 2019 में रिलीज हुई साहो ने पहले दिन 124.6 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था। इसके अलावा इसने रजनीकांत की फिल्म 2.0 के कलेक्शन को भी मात दी है।