रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी दल लग चुके हैं। राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे दल पर बयानबाजी करने लगी हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ में चुनाव की तैयारियां जारी हैं। पांच संभागीय सम्मेलन के बाद अब विधानसभा में प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर हम जोर दे रहे हैं। बीजेपी सोशल मीडिया पर झूठ फैलाती है, कांग्रेस अब उस झूठ का सच सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के सामने लेकर आएगी। वहीं, सीएम ने दावा किया कि राज्य में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी नेता अजय चंद्राकर पर तंज कसते हुए कहा- अजय चंद्राकर को इस चुनाव में क्या कोई जिम्मेदारी दी गई है? छत्तीसगढ़ में तो ओम माथुर बीजेपी के लिए सब कुछ हो गए हैं। ओम माथुर इन दिनों सभी जगह दिख रहे हैं। चाहे वह मीडिया हो या टि्वटर।