अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने ही समर्थकों को धोखा दे दिया। मंगलवार को मियामी कोर्ट में पेशी से लौटते वक्त वो सपोटर्स के साथ एक क्यूबन रेस्टोरेंट में रुके। यहां समर्थकों को लंच कराने का वादा किया।
लंच तो हुआ, लेकिन ट्रम्प बिना बिल पेमेंट किए निकल गए। बाद में यह पैसा उनके समर्थकों को देना पड़ा। अब ट्रम्प का स्टाफ कह रहा है कि समर्थकों का जो पैसा खर्च हुआ है, वो बाद में लौटा दिया जाएगा।
‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ की रिपोर्ट के मुताबिक- मंगलवार को सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स रखने के मामले में ट्रम्प मियामी की अदालत में पेश हुए थे। कोर्ट के बाहर उनके सैकड़ों समर्थक मौजूद थे। कोर्ट से बाहर निकलने के बाद ट्रम्प और सपोटर्स का काफिला ‘लिटिल हवाना’ रेस्टोरेंट के सामने रुका। पूर्व राष्ट्रपति ने वादा किया कि सभी लोग यहीं लंच करेंगे। इसके लिए उनके शब्द थे- फूड फॉर एवरीवन।