रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने समाज को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए व्यापक जन-जागरण अभियान शुरू करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव को छत्तीसगढ़ में नशे के दुष्प्रभावों से समाज को बचाने के लिए व्यापक जन-जागरण अभियान की शुरुआत करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव से नशा मुक्ति जन-जागरण अभियान की विस्तृत कार्य योजना तैयार करने में नशा मुक्ति के क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रमुख व्यक्तियों और संस्थाओं से आवश्यक परामर्श लेने को कहा। मुख्यमंत्री ने इस अभियान में शासकीय प्रयासों के साथ ही गैर सरकारी संगठन (एनजीओ), सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक संस्थाओं का सक्रिय सहयोग लेने को कहा है।
जनसंपर्क अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण विभाग को एक माह में नशा मुक्ति अभियान की विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री बघेल ने मुख्य सचिव को जारी निर्देश में कहा है कि नशा एक ऐसी गंभीर सामाजिक बुराई है जिससे मनुष्य का अनमोल जीवन गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो जाता है। वह अकाल मृत्यु का भी शिकार बन जाता है।