प्रियंका चोपड़ा जोनस ने हाल ही में अपने फैमिली वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। प्रियंका अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा, उनकी मां मधु चोपड़ा, निक जोनस के पेरेंट्स डेनिस और केविन जोनस के साथ ट्रिप पर लिवरपूल गई थीं। इस दौरान प्रियंका की दोस्त तमन्ना दत्त और उनके पति संदीप दत्त भी मौजूद थे।
बुल्गारी बैग की कीमत 2.45 लाख रुपए
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैग की कीमत 2.45 लाख रुपए है। ये बैग लक्जरी फैशन ब्रांड बुल्गारी का सरपेंटी फॉरएवर क्रॉसबॉडी लेदर बैग है।