भारत को साल 2025 में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बुधवार, 14 जून को सीरीज के लिए वेन्यू की घोषणा की।
ECB ने 14 जून को 2025-2031 के बीच सात साल के साइकल के लिए अपने मेंस और विमेंस टीमों के घरेलू कैलेंडर का ऐलान किया।
पटौदी ट्रॉफी के लिए जून 2025 में इंग्लैंड का दौरा करेगा भारत
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) के अनुसार, भारत जून 2025 में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज (पटौदी ट्रॉफी) के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगा। ECB ने एक विज्ञप्ति में कहा कि ये मैच लॉर्ड्स, द ओवल (दोनों लंदन में), एजबेस्टन (बर्मिंघम), हेडिंग्ले (लीड्स) और ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर) में खेले जाएंगे।
2029 सीरीज के लिए वेन्यू में एक में बदलाव
साल 2029 में सीरीज के लिए पांच वेन्यू में से एक में बदलाव किया गया है। इस सीरीज के लिए हेडिंग्ले की जगह साउथम्प्टन के द रोज बाउल को शमिल किया गया है। जबकि अन्य चार वेन्यू (लॉर्ड्स, द ओवल, एजबेस्टन और ओल्ड ट्रैफर्ड) एक ही रहेंगे। साउथम्प्टन के द रोज बाउल में ही भारत को पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में न्यूजीलैंड से हार मिली थी।