वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा है। द ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्टंप्स तक तीन विकेट पर 327 रन बना डाले हैं। ट्रेविस हेड 146 और स्टीव स्मिथ 95 रन पर नाबाद हैं। दोनों चौथे विकेट के लिए 251 रन की पार्टनरशिप कर चुके हैं।
हेड करियर का 5वां शतक जमाया। वे WTC फाइनल में शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बने। स्टीव स्मिथ 38वीं फिफ्टी बनाकर नाबाद हैं। दिन की शुरुआत में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
अर्धशतक चूके वार्नर, ख्वाजा जीरो पर आउट
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को शुरुआती झटके लगे। टीम ने 2 रन के स्कोर पर उस्माान ख्वाजा का विकेट गंवाया। यहां ख्वाजा जीरो पर आउट हुए। ख्वाजा के आउट होने के बाद डेविड वार्नर (43 रन) ने मार्नस लाबुशेन (26 रन) के साथ अर्धशतकीय साझदारी कर पारी को संभाला।