नीना गुप्ता ने 4 जून को अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। इस मौके पर नीना की बेटी मसाबा गुप्ता ने उनका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नीना बर्थडे को लेकर अपनी राय बताते हुई नजर आईं।
मसाबा ने शेयर किया वीडियो
वीडियो में मसाबा अपनी मां से पूछती हैं, ‘आज आपका जन्मदिन है, इस पर आप क्या कहना चाहेंगी। नीना अपनी बेटी को रिप्लाई करते हुए बोलती हैं, ‘हां, आज मेरा जन्मदिन है और इस जैकेट के लिए शुक्रिया। मुझे लगता है कि जब 60 के बाद जन्मदिन आते हैं, जैसा की मेरा आज जन्मदिन है, तो आपको शुभकामनाओं की जगह कंडोलेंस देनी चाहिए। क्योंकि आपकी उम्र कम होती जा रही है मतलब जीने की उम्र।’
नीना को बर्थडे की नहीं है खुशी
नीना ने आगे कहा, ‘तो ऐसे मुझे अपने बर्थडे की कोई खुशी नहीं है और न ही सेलिब्रेशन करना है। मैं घर पर बैठी हूं, एसी रूम में अच्छा खाना बनाउंगी और फैमिली के साथ खाउंगी।’
नीना के इस वीडियो को शेयर करते हुए मसाबा ने कैप्शन में लिखा, ‘आज नीना जी का जन्मदिन है, सभी लोग हैप्पी बर्थडे विश करें और उनके लिए एसी रूम और आलू पनीर की शुभकामनाएं भेजें।