ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के कारण भारत के खिलाफ 7 जून से खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल से बाहर हो गए हैं। WTC फाइनल टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा।
हेजलवुड की जगह पर 33 साल के तेज गेंदबाज माइकल नेसर को ऑस्ट्रेलिया टीम में जगह मिली है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। हेजलवुड चार बार भारत के खिलाफ एक पारी में 5 विकेट ले चुके हैं।
एशेज सीरीज से वापसी कर सकते हैं हेजलवुड
उम्मीद जताई जा रही है कि हेजलवुड 16 जून से बर्मिंघम में होने वाले पहले एशेज टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। ऑस्ट्रेलिया टीम के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा, ‘जोश पूरी तरह फिट होने से केवल कुछ ही दूर थे लेकिन हम उन्हें खिलाकर रिस्क नहीं लेना चाहते।
क्योंकि आगामी दिनों में यही एक मैच नहीं है, जो हमें खेलना है। नेसर का फॉर्म काउंटी क्रिकेट में भी शानदार रहा है। हेजलवुड को बाहर बैठाना ही अच्छा फैसला रहेगा क्योंकि एशेज सीरीज से पहले टेस्ट मैच से पहले फिट होने के लिए उनके पास अच्छा समय रहेगा।’
टीम के अंतिम एकादश में हालांकि हेजलवुड की जगह मीडियम पेसर स्कॉट बोलैंड को जगह मिलने की अधिक संभावना है। ओवल की पिच बोलैंड की गेंदबाजी के लिए ज्यादा मुफीद है।