LED लाइटिंग सॉल्यूशंस प्रोवाइड कराने वाली कंपनी ‘IKIO लाइटिंग लिमिटेड’ का IPO इस हफ्ते ओपन होगा। इस इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO के जरिए कंपनी 350 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करेगी। जबकि 90 लाख इक्विटी शेयरों को कंपनी के प्रमोटर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचेंगे।
रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 6 जून से 8 जून तक बोली लगा सकेंगे। 16 जून को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।
मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं?
रिटेल निवेशक को मिनिमम एक लॉट यानी 52 शेयरों के लिए अप्लाई करना होगा। कंपनी ने IPO का प्राइज बैंड 270-285 रुपए प्रति शेयर रखा है। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड 285 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको 14,820 रुपए लगाने होंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए 1,92,660 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे।