बिहार विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही अपने स्टार प्रचारकों को भेजा। एक तरफ थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरी ओर थे राहुल गांधी। दोनों की ही पहली रैलियां थीं। मोदी ने 3 और राहुल ने 2 रैलियां कीं। प्रधानमंत्री ने 24 सीटें कवर की और राहुल ने इसकी आधी 12। बोलने के मामले में भी मोदी ही आगे रहे। उन्होंने 3 रैलियों में 89 मिनट की स्पीच दी। राहुल 2 जगहों पर 41 मिनट बोले। मोदी VS राहुल के नजरिए से देखिए बिहार का चुनाव प्रचार…
मोदी ने 370, राहुल ने चीन का मसला उठाया
कश्मीरः प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर से धारा-370 हटने का जिक्र किया। मोदी ने कहा, ‘ये लोग (विपक्ष) कह रहे हैं कि सत्ता में आए तो आर्टिकल 370 फिर लागू कर देंगे। इतना सब कहकर ये बिहार के लोगों से वोट मांगने की हिम्मत कर रहे हैं। क्या के बिहार के लोगों का अपमान नहीं है। ये लोग जिसकी चाहे मदद ले लें, देश अपने फैसलों से पीछे नहीं हटेगा।’