पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने हाल ही में बताया कि कुछ समय पहले तक उन्हें हिंदी फिल्मों में सक्सेसफुल न होने की कमी उन्हें परेशान करती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है, उन्होंने अपनी सोच में बदलाव किया है। सोनम ने बातचीत के दौरान बताया कि एक बार शूटिंग से कुछ दिनों पहले ही अचानक उन्हें हिंदी फिल्म से निकाल दिया गया था।
ऑडिशन में कामयाबी नहीं मिलती तो अब बुरा नहीं लगता
फिल्म कंपैनियन को दिए इंटरव्यू में सोनम ने दावा किया कि कुछ साल पहले उन्होंने बॉलीवुड के एक बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ 3 फिल्मों की डील की थी, मगर शूटिंग से कुछ दिनों पहले ही उन्हें प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया गया। अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए सोनम ने कहा- ‘अगर मुझे ऑडिशन में कामयाबी नहीं मिलती तो अब बुरा नहीं लगता। पर जब मैं अपने 6-7 सालों के सफर को देखती हूं, तो पहले मुझे दुख होता था। मैं सोचती थी कि मैं क्यों यहां फिल्में नहीं कर रही, क्यों मुझे फिल्म से 6 दिन पहले रिजेक्ट कर दिया जाता है?’