नई दिल्ली: देश में जारी पहलवानों का विरोध प्रदर्शन अब इंटरनेशनल मुद्दा बन चुका है। दुनियाभर में पहलवानों की सर्वोच्च संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग यानी UWW ने भारतीय कुश्ती संघ को बर्खास्त करने की धमकी दे डाली है। 30 मई को UWW ने बयान जारी कर पहलवानों पर पुलिसिया कार्रवाई और उनकी गिरफ्तारी की कड़ों शब्दों में निंदा की है। साथ ही बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जारी जांच पर भी निराशा जाहिर की है। अगर 45 दिन के भीतर भारतीय कुश्ती संघ का चुनाव नहीं हुए तो भारत को सस्पेंड करने की बात भी कही है। बताते चलें कि भारतीय कुश्ती के मुखिया बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाकर देशभर के पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के नेतृत्व में बीते एक महीने से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे।
दिल्ली पुलिस द्वारा 28 मई को हिरासत में लिए जाने और जंतर-मंतर में धरना स्थल से हटाए जाने के बाद पहलवान अपनी कड़ी मेहनत से जीते पदक गंगा नदी में बहाने हरिद्वार पहुंच गए थे।