दूसरी शादी के बाद आशीष विद्यार्थी ने दी सफाई:पहली पत्नी से रिश्ता टूटने की बताई वजह

दूसरी शादी के बाद आशीष विद्यार्थी ने दी सफाई:पहली पत्नी से रिश्ता टूटने की बताई वजह

57 साल के वेटरन एक्टर आशीष विद्यार्थी ने 25 मई को फैशन डिजाइनर रुपाली बरुआ से शादी की है। थोड़ी देर पहले ही उनकी पहली पत्नी राजोशी उर्फ पीलू विद्यार्थी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक अजीबो गरीब पोस्ट शेयर किया था। अब एक्टर का भी रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है ,जिसमें वह अपनी पहली शादी के बारे में बात करते हुए नजर आए।

वीडियो में आशीष ने कहा- ‘नमस्कार, हम सबकी अलग-अलग जिंदगी है और अलग-अलग जरूरतें हैं। हम सबके पास अलग-अलग अवसर है और अलग-अलग बैकग्राउंड है जिसे हम अपने हिसाब से निभाते हैं। लेकिन एक चीज कॉमन है। हम सब खुशी से जीना चाहते हैं। मेरी जिंदगी में भी तकरीबन 22 साल पहले पीलू आईं। हम लोगों बहुत अच्छे दोस्त बनकर पति- पत्नी की तरह साथ चले। इस दौरान प्यारा अर्थ हुआ। वो बड़ा हुआ, कॉलेज गया और अब नौकरी कर रहा है।

‘लेकिन पिछले कुछ पिछले 2-3 सालों से हमने अपने इस रिश्ते के भविष्य में फर्क पाया है। एक दूसरे का भविष्य देखने का नजरिया थोड़ा अलग था। भले ही मैंने और पीलू ने ‘मतभेदों को सुलझाने’ का फैसला किया, लेकिन अगर ऐसा कर भी लेते हैं तो कोई एक किसी दूसरे पर हावी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *