केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ पवार से मिले केजरीवाल

केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ पवार से मिले केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को NCP अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। मीटिंग में पवार ने कहा कि वे केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली सरकार का समर्थन करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि अगर सभी गैर-भाजपा पार्टियां साथ आ जाएं तो राज्यसभा में अध्यादेश को पास होने से रोक सकती हैं। उन्होंने कहा कि वे शुक्रवार को राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मुलाकात का समय मांगेंगे।

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने 11 मई को आदेश दिया था कि दिल्ली में अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के अधिकार दिल्ली सरकार के पास रहेंगे। इसके बाद, केंद्र सरकार ने एक अध्यादेश लाकर ये अधिकार उपराज्यपाल को दे दिए थे। केजरीवाल इसके विरोध में विपक्षी दलों का समर्थन जुटाने के लिए देश भर के विपक्षी नेताओं से मिल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *