वेटेरन एक्टर आशीष विद्यार्थी ने 25 मई को 60 साल की उम्र में इंटीमेट सेरेमनी में दूसरी शादी कर ली है। उन्होंने असम की राजधानी गुवाहाटी की रहने वाली फैशन डिजाइनर और बिजनेसवुमन रुपाली बरुआ से शादी की है। एक्ट्रेस शकुंतला बरुआ की बेटी राजोशी बरुआ आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी हैं।
आशीष ने कोर्ट में अपने दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में रूपाली से शादी की। इस दौरान रुपाली असम की ट्रेडिशनल वाइट और गोल्डन मेखला चादर में दिखीं। वहीं, आशीष ने केरल के ट्रेडिशन को ध्यान में रखते हुए इसी कलर की मुंडू पहनी है।
रुपाली से शादी कर बहुत खुश हूं: आशीष
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए आशीष ने कहा- उम्र के इस पड़ाव पर मैंने रुपाली से शादी की है और मैं बहुत खुश हूं। हमनें आज सुबह कोर्ट में शादी की है और शाम को हमनें अपने करीबियों के लिए गेट टूगेदर सेरेमनी रखी है।