पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पर बैन की तैयारी है। डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ ने बुधवार को कहा- PTI और इसके चेयरमैन इमरान खान ने सिर्फ फौज नहीं, बल्कि मुल्क की इज्जत पर हमला किया है। PTI को बैन करने पर विचार किया जा रहा है।
आसिफ के बयान के बाद शाम को इमरान ने यूट्यूब पर समर्थकों को संबोधित किया। कहा- मुझे नहीं, बल्कि पाकिस्तान को तबाह किया जा रहा है। पाकिस्तान का लोकतंत्र खतरे में है। मीडिया को दबाया जा रहा है। 25 लोगों को कत्ल किया गया। निहत्थे लोगों पर गोलियां चलाई गईं।
इमरान को 9 मई को करप्शन केस में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद PTI वर्कर्स ने जिन्ना हाउस और आर्मी हेडक्वॉर्टर समेत कई फौजी ठिकानों पर हमले किए थे। इन मामलों में एक हजार से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।