महबूबा मुफ्ती ने बेंगलुरु में कहा है कि जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 बहाल नहीं होने तक वे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी, लेकिन उनकी पार्टी चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारेगी। महबूबा ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी नहीं चाहती कि कोई विपक्ष हो। दिल्ली सरकार को शक्तिहीन कर दिया गया है। यही सबके साथ होने जा रहा है।