‘सिद्धारमैया के CM और शिवकुमार को डिप्टी CM बनाने के ऐलान से दलित समुदाय आहत हुआ है। कर्नाटक में दलित CM की डिमांड काफी ज्यादा थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैं भी सरकार चला सकता था। अगर CM नहीं तो कम से कम मुझे डिप्टी CM तो बनाना चाहिए था।’
यह बयान कर्नाटक कांग्रेस के सीनियर नेता जी परेमश्वर का है। इससे पहले उन्होंने अपने बयान में कहा था- मैं भी अपनी तरफ 50 विधायक लाकर दिखा सकता हूं।
कांग्रेस हाईकमान ने कर्नाटक में CM पद के लिए सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार का विवाद भले ही सुलझा लिया हो, लेकिन जी. परमेश्वर जैसे कई दिग्गज नेता हैं, जो कांग्रेस के लिए सिरदर्द बन सकते हैं।