पाकिस्तान के खिलाफ कोई सीरीज नहीं खेलेगा भारत

पाकिस्तान के खिलाफ कोई सीरीज नहीं खेलेगा भारत

भारत और पाकिस्तान के बीच बाइलैट्रल सीरीज कराने की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की कोई योजना नहीं है। BCCI के एक सूत्र ने ANI से बताया कि आने वाले दिनों में इस तरह की सीरीज होने की कोई योजना नहीं है। हम पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की बाइलैट्रल सीरीज के लिए तैयार नहीं हैं।

इससे पहले, पाकिस्तानी मीडिया ने आज खबर दी कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष नजम सेठी न्यूट्रल वैन्यू पर पाकिस्तान और भारत के बीच टेस्ट सीरीज कराना चाहते हैं। सेठी ने इंग्लैंड या फिर ऑस्ट्रेलिया में इस टेस्ट सीरीज को कराने की बात कही थी। सेठी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में अगर दोनों टीमें खेलती हैं तो वहां पर स्टेडियम के पूरी तरह से भरे रहने की उम्मीद है।

आखिरी टेस्ट सीरीज भारत 1-0 से जीता था
भारत-पाकिस्तान के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज साल 2007 में खेली गई थी। तब तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। इस टेस्ट सीरीज में भारत को 1-0 से जीत मिली थी। दोनों टीमों के बीच अब तक 15 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी हैं। इन टेस्ट सीरीज में भारत को 4 बार जीत मिली है जबकि पाकिस्तान ने भी 4 टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की है। वहीं 7 सीरीज ड्रॉ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *