कर्नाटक इलेक्शन के नतीजे आ गए हैं,कांग्रेस को यहां बंपर जीत मिली है। इस जीत के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम ने कहा कि कर्नाटक के रिजल्ट आने के बाद ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई होगी।
उन्होंने कहा कि जो शीर्ष में बैठे हुए हैं, वे इस घटना से उबर नहीं पाए हैं और ईडी के अधिकारी भी क्या करें क्या ना करें, वे किंकर्तव्यविमूड़ की स्थिति में हैं। लेकिन इससे जैसे ही उबरेंगे तो ताबड़तोड़ कार्रवाई करेंगे क्योंकि बौखलाए हुए हैं। सीएम ने कहा कि हिंसक प्राणी अगर घायल हो जाए तो क्या होता है, वो और तेज हमला करता है। तो इस तरह की स्थिति बनने वाली है।
मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर केन्द्र पर बोला हमला
केन्द्र की सत्ता में पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को 9 साल पूरे हो रहे हैं। जिसे लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पीएम मोदी की जो उपलब्धि नोटबंदी है। उनके कार्यकाल को 9 साल बीत रहा है लेकिन आज तक केंद्र सरकार ने ये नहीं बता पायी है कि कितना काला धन देश का जमा हो पाया।