जयपुर: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम रविवार को जब राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी तो आईपीएल के वर्तमान सत्र में अभी तक रनों का अंबार लगाने वाले युवा यशस्वी जायसवाल और अनुभवी फाफ डुप्लेसीस के बीच भी रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। जायसवाल और डुप्लेसीस दोनों इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। डुप्लेसीस अभी सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे आगे हैं। उन्होंने 11 पारियों में 576 रन बनाए हैं जिसमें छह अर्धशतक शामिल हैं। दूसरी तरफ जायसवाल उनसे केवल एक रन पीछे हैं। इस युवा बल्लेबाज ने 12 पारियों में 575 रन बनाए हैं जिसमें चार अर्धशतक और एक शतक शामिल हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में इन दोनों में से कौन बेहतर प्रदर्शन करता है और सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को मिलने वाली ‘ऑरेंज कैप’ हासिल करता है।