‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल उर्फ मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। उन्होंने उन पर कई बार यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया है। हालांकि, काम खोने के डर से शुरू में उन्होंने उन्हें नज़रअंदाज़ कर दिया। जेनिफर ने यह भी कहा कि सेट का माहौल बहुत पुरुषवादी है, वहां केवल मर्दों की चलती है और वहां काम करने वाला हर इंसान बंधुआ मजदूर है। अब मंदार चंदवाडकर उर्फ भिड़े मास्टर ने भी बयान दिया है।
मंदार उर्फ भिड़े ने कहा, ‘मैं हैरान हूं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि उनके बीच क्या हुआ था।’