नई दिल्ली: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का प्रचार अंतिम दौर मे हैं। इस बीच कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग और तेज हो गई है। दोनों पार्टियां एक दूसरे पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। इसी कड़ी में बीजेपी ने कांग्रेस और सोनिया गांधी पर बड़ा हमला किया है। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े और अलगाववादी मानसिकता के साथ कर्नाटक में चुनाव प्रचार कर रही है। बीजेपी प्रवक्ता शाहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक के लिए संप्रभुता चाहती है। जबकि भारत एक संप्रभु राष्ट्र है और कर्नाटक की संप्रभुता का अलग से जिक्र करने क्या मतलब है। पूनावाला ने कहा,’कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से सोनिया गांधी का अधिकारिक बयान डालते हुए कांग्रेस ने कहा है कि कांग्रेस किसी को भी कर्नाटक की प्रतिष्ठा, संप्रभुता या अखंडता के लिए खतरा पैदा करने की अनुमति नहीं देगा।’ पूनावाला ने कहा, इस बयान से साफ है कि कांग्रेस की मंशा देश में फूट डालो और राज करो की है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पहले SDPI से गठजोड़ चाहती है, फिर ये बजरंगबली पर हमला करते हैं और धार्मिक आरक्षण के साथ-साथ धर्म के नाम पर विभाजित होते हैं। अब वे अलगाववादी एजेंडा चला रहे हैं जो काफी चौंकाने वाला है।