फिल्म मेकर सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ अपनी रिलीज से पहले से ही काफी विवादों में है। इस फिल्म को कुछ दर्शक वर्ग प्रोपेगैंडा फिल्म बता रहे हैं। इस फिल्म में दिखाया या है कि महिलाओं ने इस्लाम कबूल किया और फिर इराक और सीरिया जाकर आतंकी संगठन ISIS जॉइन कर लिया। फिल्म में दावा किया गया है कि केरल की 32 हजार हिंदू और ईसाई महिलाओं ने इस्लाम धर्म कबूल किया और फिर इसके बाद इन्हें सीरिया ले जाकर ISIS में भर्ती करवाया गया। इसी मुद्दे ने विवाद का रूप ले लिया है और इसे प्रोपेगैंडा बताया जा रहा है। एक बार फिर से ‘द केरल स्टोरी’ की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने ऐसा कहने वालों को जवाब दिया है।