नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी फिनटेक कंपनी पेटीएम के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का चौथी तिमाही का रिजल्ट आ गया है। मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट लॉस 168 करोड़ रुपये रह गया है। एक साल पहले कंपनी का घाटा 761 करोड़ रुपये और पिछली तिमाही में 392 करोड़ रुपये था। मार्च तिमाही में कंपनी के ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 52 फीसदी बढ़कर 2,335 करोड़ रुपये रह गया। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 2.75 परसेंट की तेजी के साथ 689.45 रुपये पर बंद हुआ। जिस तरह से कंपनी का घाटा कम हो रहा है, उससे माना जा रहा है कि अगली कुछ तिमाहियों में कंपनी ब्रेक-ईवन की स्थिति में पहुंच सकती है।