पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 214 रन बनाए हैं। टीम के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया है। वहीं जीतेश शर्मा अर्धशतक से एक रन से चूक गए। लिविंगस्टोन ने 42 गेंद पर नाबाद 82 और जितेश ने 27 गेंद पर नाबाद 49 रन बनाए।
इंडियन सुपर किंग्स 2023 का 46वां मुक़ाबला पंजाब किंग्स और पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिन्द्रा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पंजाब किंग्स ने विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन और विकेटकीपर जितेश शर्मा की आतिशी पारियों की मदद से मुंबई इंडियंस को 215 रन का लक्ष्य दिया है।