अंकारा : तुर्किये के सुरक्षाबलों ने सीरिया में एक अभियान में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक नेता को मार गिराया है। तुर्किये के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने रविवार देर रात यह जानकारी दी। एर्दोगन ने एक इंटरव्यू में ‘टीआरटी तुर्क’ टेलीविजन से कहा कि आईएस नेता को शनिवार को हुए एक हमले में मार गिराया गया। उसका ‘कोड-नेम’ अबू हुसैन अल-कुरैशी था। तुर्किये के राष्ट्रपति ने बताया कि देश की खुफिया एजेंसी एमआईटी ‘लंबे समय से’ उसके पीछे थी।
उन्होंने कहा, ‘हम बिना किसी भेदभाव के आतंकवादी संगठनों के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखेंगे।’ बहरहाल, अभी आईएस से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है। तुर्किये ने सीरियाई सीमा पर आईएस तथा कुर्द समूहों के खिलाफ कई अभियान चलाए हैं तथा कई संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ा या मार गिराया है। आईएस के पूर्व प्रमुख को अक्टूबर में मार गिराए जाने के बाद अबू हुसैन अल-कुरैशी को उसका प्रमुख बनाया गया था।