नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात के 100वें एपिसोड के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया। मन की बात की सेंचुरी के लिए लोगों की ओर से मिली बधाईयों का भी मोदी ने जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मेरे से ज्यादा बधाई के पात्र सभी देशवासी हैं। पीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम से जुड़ने वाला हर विषय जनआंदोलन बन गया। मोदी ने कहा कि मेरे लिए मन की बात अहम् से वयम् तक की यात्रा है। ‘मन की बात’ मेरे मन की आध्यात्मिक यात्रा बन गया है। मोदी ने इसके अलावा लोगों का देश के लिए योगदान सहित कई बातों पर चर्चा की।