WFI के अध्यक्ष ब्रिजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना 8वें दिन भी जारी है। इस प्रदर्शन के दौरान पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने लिए इंसाफ की मांग उठाई। विरोध प्रदर्शन के दौरान बजरंग पुनिया ने कहा जब तक हमें इंसाफ नहीं मिलेगा, हमारी लड़ाई ऐसे ही जारी रहेगी। पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि फेडरेशन इस आंदोलन को दूसरा रूप देना चाहती है। लेकिन हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है। पहलवानों ने स्पष्ट किया कि हम किसी तरह का कोई कब्जा संघ पर नहीं चाह रहे हैं। बस यह एक तरह की नरेटिव सेट करने की कोशिश हो रही है की हम संघ पर अपनी मोनोपोली चाहते हैं।
पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि प्रधानमंत्री की मन की बात तो करोड़ों लोगों बैठकर सुन रहे हैं। हमारे साथ भी करोड़ों लोग हैं। हमारे समर्थन के लिए भी देश के कोने-कोने से लोग आ रहे हैं। यह हमारी ताकत है। प्रधानमंत्री को भी हमारे मन की बात सुननी, चाहिए ताकि हमें इंसाफ मिल सके।