लखनऊ ने खड़ा किया सीजन का सबसे बड़ा और टूर्नामेंट इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर

लखनऊ ने खड़ा किया सीजन का सबसे बड़ा और टूर्नामेंट इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर

मोहाली: कैरेबियाई पावरहाउस काइल मेयर्स और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की आक्रामक पारियों के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 28 अप्रैल की रात आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स ने पांच विकेट पर 257 रन बनाए, जो इस सीजन का बेस्ट स्कोर भी है। मेयर्स ने पावरप्ले में बल्ले से आग उगलते हुए 24 गेंद में 54 रन बनाए जबकि स्टोइनिस ने 40 गेंद में 72 रन की पारी खेली। आयुष बडोनी ने 24 गेंद में 43 और निकोलस पूरन ने 19 गेंद में 45 रन बनाए।

टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2013 में बनाया था, उस मुकाबले में क्रिस गेल ने ताबड़तोड़ 175 रन बनाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *