बेंगलुरु: आईपीएल 2023 के धांसू मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया। हाई स्कोरिंग मुकाबले में कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 200 रन बनाए थे। जवाब में बैंगलोर की टीम 8 विकेट पर 179 रन तक ही पहुंच सकी। मैच में 3 विकेट लेने के लिए वरुण चक्रवर्ती को भले ही मैन ऑफ द मैच चुना गया, लेकिन मोहम्मद सिराज के एक गेंद की चर्चा खूब हो रही है।
दरअसल, हाल फिलहाल में बेहद खतरनाक गेंदबाज बनकर उभरे मोहम्मद सिराज ने एक गजब की यॉर्कर पर कैरेबियाई धाकड़ बल्लेबाज आंद्रे रसेल को क्लीन बोल्ड किया। गेंद बिल्कुल जड़ में गिरी थी और स्टंप्स ले उड़ी। इसके बाद रसेल का रिएक्शन देखने लायक था। वह पूरी अवाक रह गए। बोल्ड होने के बाद कुछ देर तक उसी मुद्रा में बैट पकड़े झुके रहे और फिर खड़े होकर पवेलियन की ओर चल पड़े।