मेडिकल डिवाइस बनाने वाली कंपनियों की मौज, कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला

मेडिकल डिवाइस बनाने वाली कंपनियों की मौज, कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला

नई दिल्ली : भारत में मेडिकल डिवाइसेज बनाने वाली कंपनियों के लिए खुशखबरी है। केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को नेशनल मेडिकल डिवाइसेज पॉलिसी को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट ने घरेलू उत्पादन बढ़ाने और इस तरह के उपकरणों के आयात को कम करने के उद्देश्य से यह फैसला लिया है। कैबिनेट की बैठक के बाद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने यह जानकारी दी। मांडविया ने कहा कि इससे मेडिकल डिवाइसेज के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही कैबिनेट ने एक और फैसला लिया है। बैठक में 157 नर्सिंग कॉलेज खोलने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा एमबीबीएस के लिए 1 लाख 6 हजार सीटें रखी हैं।

इस पॉलिसी से मेडिकल डिवाइसेज सेक्टर को ग्रो करने में मदद मिलेगी। इस सेक्टर को अगले 5 वर्षों में वर्तमान के 11 अरब डॉलर से 50 अरब डॉलर तक ले जाने में मदद मिलेगी। सरकार पहले ही इस सेक्टर के लिए पीएलआई स्कीम (PLI Scheme) ला चुकी है। साथ ही सरकार हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में 4 मेडिकल डिवाइस पार्क तैयार करने के लिए भी सपोर्ट बढ़ा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *