जदयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कोलकाता में टीएमसी नेता और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। इस दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। नीतीश आज यूपी सीएम अखिलेश यादव भी मिल रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हो रही इस मुलाकात के मायने क्या हैं आईए जानते है इस स्पेशल रिपोर्ट में?
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश में सियासी माहौल बनना शुरू हो गया है। बीजेपी और कांग्रेस इस समय कर्नाटक विधानसभा चुनाव पर लगी है। लेकिन अन्य विपक्षी दल लोकसभा चुनाव को लेकर मेलजोल बढ़ा रहे हैं। बिहार के सीएम और जदयू नेता नीतीश कुमार इस विपक्षी मेलजोल के अगुआ की भूमिका में नजर आ रहे हैं। हाल ही में राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने के बाद अब नीतीश ने आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। नीतीश आज यूपी के पूर्व सीएम और सपा नेता अखिलेश यादव से भी मुलाकात करेंगे। नीतीश कुमार इससे पहले तेलंगाना सीएम केसीआर,महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे से भी मुलाकात कर चुके हैं।