इस्लामाबाद: पाकिस्तान में लगातार जारी आर्थिक संकट के खत्म होने की उम्मीद नहीं दिख रही है। पाकिस्तान को आईएमएफ के साथ डील की उम्मीद थी, लेकिन दोनों के बीच समझौता होता दिख नहीं रहा है। पाकिस्तानी टीवी चैनल एआरवाई न्यूज ने शुक्रवार को सूत्रों के हवाले से बताया कि सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात से पाकिस्तान को बाहरी धन के आश्वासन के बावजूद आईएमएफ ने रुके हुए ऋण कार्यक्रम को लेकर पाकिस्तान से और भी कदम उठाने को कहा है।
पाकिस्तान और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के बीच कर्मचारी स्तर के समझौते में फिर देरी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक आईएमएफ ने एक नई मांग रखी है। जानकारी के मुताबिक अमेरिका में वित्त सचिव हामिद याकूब की आईएमएफ के साथ बैठक सफल नहीं रही।