रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली ने आईपीएल में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। उनके नाम अब इस टूर्नामेंट में 600 चौके दर्ज हो गए हैं, लेकिन अभी वह नंबर दो पर है। हम आपको उन टॉप 5 बल्लेबाज के नाम बताएंगे जिनके नाम इस आईपीएल में सर्वाधिक चौके लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
IPL का रोमांच इन दिनों चरम पर है। क्रिकेट का यह छोटा फॉर्मेट चौके-छ क्कों की बरसात के लिए भी जाना जाता है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL ) में अब तक सैंकड़ों रिकॉर्ड बने और टूटे हैं। रन मशीन के नाम से मशहूर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस टूर्नामेंट में उनके नाम अब 600 चौके दर्ज हो गए हैं, लेकिन हैरत की बात यह है कि 600 चौके मार कर भी किंग कोहली नंबर दो पर हैं। आइए आपको बताते हैं कि IPL में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज कौन है? अगर विराट कोहली 600 चौके लगाकर भी नंबर 2 पर हैं तो जानें कौन है आखिर No.1 पर, जिसे IPL में सबसे ज्यादा चौके लगाए हैं।