आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी के बाद आज अपनी पहली एनिवर्सरी मना रहे हैं। इस मौके पर एक्ट्रेस ने कुछ अनसीन तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। जिसमें दोनों की हल्दी से लेकर प्रपोजल तक की झलक देखने को मिल रही है।
बाॅलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को आज एक साल पूरे हो चुके हैं। दोनों आज अपनी पहली एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। कपल ने पिछले साल 14 अप्रैल 2022 को बेहद ही प्राइवेट तरीके से शादी की थी। उनकी शादी में परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। ऐसे में आलिया और रणबीर की पहली सालगिरह पर आलिया की मां सोनी राजदान और सास नीतू कपूर ने दोनों को बधाई दी है।