रायपुर: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचीं। बस्तर के जगदलपुर में उन्होंने ‘मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना’ की शुरुआत की। इस योजना के तहत आदिवासी पर्व और त्यौहारों के गरिमामय आयोजन के लिए राज्य शासन के द्वारा ग्राम पंचायतों को अनुदान दिया जाएगा। योजना के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री बघेल बस्तर संभाग की 1,840 ग्राम पंचायतों को पहली किस्त के रूप में पांच-पांच हजार रुपए भी जारी किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने भूपेश बघेल सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैं बस्तर पहली बार आई हूं लेकिन जिस तरह का प्रेम यहां के लोगों ने मुझे दिया उसके लिए सभी का धन्यवाद।
मामले की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि ‘मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना’ के तहत अनुसूचित क्षेत्र के गांवों में जनजातियों के उत्सवों, त्यौहारों का मेला, मड़ई, जात्रा पर्व, सरना पूजा, देवगुड़ी, नवाखाई, छेरछेरा, अक्ती, हरेली आदि उत्सवों, त्यौहारों तथा संस्कृति को संरक्षित करने के उद्देश्य से प्रत्येक ग्राम पंचायत को प्रति वर्ष 10 हजार रुपए की अनुदान राशि दो किश्तों में जारी की जाएगी।