राजधानी में गर्मी के मौसम में प्रदूषण के नियंत्रण, रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसके मद्देनजर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में गर्मी के मौसम में विभिन्न कारणों से पैदा होने वाले प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए समर एक्शन प्लान को लेकर बुधवार को दिल्ली सचिवालय में विभिन्न विभागों के साथ संयुक्त बैठक की।
दिल्ली सरकार के अनुसार गर्मी के मौसम में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए समर एक्शन प्लान को लेकर दिल्ली सचिवालय में हुई बैठक में दिल्ली सरकार के पर्यावरण विभाग, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी), विकास विभाग, दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड (डीसीबी) , सीपीडब्ल्यूडी, डीडीए, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, दिल्ली पुलिस, दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी), राजस्व विभाग, डीएसआईआईडीसी, शिक्षा विभाग, डीएमआरसी, पीडब्ल्यूडी, ट्रांसपोर्ट विभाग, एनएचएआई, दिल्ली जल बोर्ड, डूसिब, एनडीएमसी, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग (आई एंड एफसी) जैसे विभागों के अधिकारी शामिल रहे।